UP Weather Update:उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे उमस और गर्मी से राहत बनी हुई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अच्छी बारिश हो रही है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त यानी रविवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और गाजियाबाद में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक यहां बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं. मतलब 15 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कई हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
लखनऊ में रुक-रुक कर लगभग पूरा दिन बारिश जारी रही. पिछले 24 घंटों में यहां 19 मिमी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही आज हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.14 और 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि पिछले कई दिनों की बारिश से प्रदेश के 12 जनपदों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनमें फर्रुखाबाद, बलिया, बिजनौर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, वाराणसी, सीतापुर, बांदा, बुलंदशहर, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. ऐसे में यहां पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद में गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से 3 तहसील के 34 गांव प्रभावित हैं. इसमें से 1 गांव में कटान हो रहा है और 1 गांवों का संपर्क मार्ग कटा हुआ है. वर्तमान में जलभराव के कारण 19504 लोग प्रभावित हैं.