UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का दौर जारी, झांसी में पारा 48 के पार, जानिए कब मिलेगी राहत?

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का दौर जारी, झांसी में पारा 48 के पार, जानिए कब मिलेगी राहत?

इसी कड़ी में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है.

 पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. (Photo-Kisan Tak) पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • May 27, 2024,
  • Updated May 27, 2024, 10:56 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में उमस भरी भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में पूरा दिन गर्म रह रहा है. दोपहर को बेतहाशा गर्मी होने के साथ ही रात में भी काफी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की आसार है. साथ ही कहीं-कहीं पर ऊष्ण रात्रि की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर ऊष्ण लहर लू के साथ ही ऊष्ण रात्रि की भी चेतावनी जारी हुई है.

झांसी सबसे ज्यादा गर्म वाला शहर

रविवार को यूपी के ज्यादातर जगहों पर दिन के समय तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा प्रदेश का सबसे गरम जगह झांसी रहा, जहां पर तापमान 48 डिग्री जा पहुंचा. दिन के समय अधिकतम तापमान की बात करें तो आगरा, मथुरा में भी पारा 47 पहुंच गया. पिछले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में राज्य के झांसी, मेरठ मण्डलों में काफी गिरावट दर्ज की गई एवं शेष सभी मण्डलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गाजियाबाद समेत इन जिलों में भीषण लू चलने की संभावना 

इसी कड़ी में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है. कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी भीषण लू चलने के आसार है. इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में ताप लहर लू होने की संभावना है.

कानपुर नगर समेत इन जिलों में तीव्र ऊष्ण रात 

फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात होने की संभावना है. वहीं 28 मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है.पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर लू और ऊष्ण रात्रि के आसार हैं. 29 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर लू चलने की आसार है.

अभी और सताने वाली है गर्मी...

30 मई के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और एक या दो जगहों पर लू का प्रकोप रहने की संभावना जताई है. 31 मई व पहली जून को पूर्वी यूपी की अलग-अलग जगहों पर बारिश बौछारें पड़ सकती है. पूरे प्रदेश में तेज सतही हवा बह सकती है जिसकी रफ्तार प्रति घंटा 25 से 35 किलोमीटर हो सकता है. 

यूपी में कब आएगा मॉनसून?

उत्तर प्रदेश में भीषण और चिलचिलाती गर्मी का दौर जारी है. हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल है कि गर्मी का यह सितम और कब तक जारी रहेगा और सूबे में मॉनसून की कब तक एंट्री हो सकती है. मामले में लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में हीट वेव का असर और बढ़ेगा. मॉनसून की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 'मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है. और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है.

   

MORE NEWS

Read more!