UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने यूपी के कुछ स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ महज बौछारें पड़ सकती हैं. राहत वाली खबर ये है कि किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. जबकि राजधानी लखनऊ में सुबह से हल्की धूप निकली हुई है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 17 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह 18, 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा आदि जगहों पर गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के वाराणसी में यह 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि पिछले कई दिनों की बारिश से प्रदेश के 12 जनपदों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनमें फर्रुखाबाद, बलिया, बिजनौर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, वाराणसी, सीतापुर, बांदा, बुलंदशहर, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. ऐसे में यहां पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद में गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से 3 तहसील के 34 गांव प्रभावित हैं. इसमें से 1 गांव में कटान हो रहा है और 1 गांवों का संपर्क मार्ग कटा हुआ है. वर्तमान में जलभराव के कारण 19504 लोग प्रभावित हैं.