UP Weather: भीषण शीतलहर और ठंड से ठिठुरा यूपी, जानिए नए साल के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather: भीषण शीतलहर और ठंड से ठिठुरा यूपी, जानिए नए साल के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather News: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण चल रही बर्फीली हवाओं से मैदानी क्षेत्र में काफी ठंड देखने को मिल रही है. अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर सहित विभिन्न जनपदों में काफी ठंड देखने को मिली है.

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है.उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 01, 2025,
  • Updated Jan 01, 2025, 8:18 AM IST

उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी है. प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. अब रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड होने लगी है. नए साल की शुरुआत यूपी में शीतलहर और कोहरे के साथ हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिल रहा है. यहां पछुआ हवाओं के कारण तापमान गिर रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए यूपी के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

यूपी के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में 1 जनवरी यानी बुधवार को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर शीतलहर होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर जिले में शीतलहर होने की संभावना है. साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी शीतलहर का अलर्ट जारी है. बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में कोल्ड वेव का अलर्ट है.

इसके अलावा एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शीतलहर की संभावना जताई गई है. वहीं, 2 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही रात और सुबह के समय कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस अवधि में शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 

अलीगढ़ में सबसे कम 13℃ तापमान

अलीगढ़ में सबसे कम 13℃, मेरठ में 13.5℃ और हरदोई में 14 ℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. राजधानी लखनऊ में 14.1℃ अधिकतम और 12℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

बर्फीली हवाओं का प्रकोप

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण चल रही बर्फीली हवाओं से मैदानी क्षेत्र में काफी ठंड देखने को मिल रही है. अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर सहित विभिन्न जनपदों में काफी ठंड देखने को मिली है. जहां सुबह के समय कोहरा रहा. मौसम वैज्ञानिक का दावा है कि नए साल 2025 की शुरुआत मे भी लोगों को कोहरे और ठंड का एहसास जारी रहेगा.

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 6 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों मे भारी बर्फबारी होगी. जिसके कारण यूपी में भी ठंड बढ़ेगी. फिलहाल अनुमान है आने वाले कई दिनों में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.


 

MORE NEWS

Read more!