UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में बढ़ती उमस और गर्मी से हर कोई बेहाल है. ऐसे में बारिश ही राहत दिला सकती है. बताया जा रहा है कि रविवार (23 जुलाई) सुबह साढ़े 8 बजे से 24 घंटे के भीतर कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 24 जुलाई से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने के संकेत हैं. इसके साथ ही बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है साथ ही एक दो स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है.
उन्होंने बताया कि पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात होने की संभावना है. इसके साथ ही रविवार को अमरोहा, बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगह और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 27 और 28 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावती जारी करते हुए बताया कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले. जर्जर मकानों में ना रहे. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे. चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 8.1 मि0मी0 के सापेक्ष 11 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 261.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 283.2 मि0मी0 के सापेक्ष 92 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- UP Weather Alert: यूपी में चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को मिलेगी राहत, जानें- IMD का ताजा अपडेट
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में गंगा नदी बदायूं व फर्रुखाबाद में तथा यमुना नदी मथुरा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.