Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान केरल व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि यहां कुछ स्थानों पर और कर्नाटक सहित तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. 

आज कई राज्यों में होगी बारिश, सांकेतिक तस्वीर आज कई राज्यों में होगी बारिश, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Aug 31, 2023,
  • Updated Aug 31, 2023, 7:57 AM IST

उत्तर भारत में आज भी लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश की संभावना नहीं है. दो सितंबर के बाद एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद इन राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी. मालूम हो कि भले ही उत्तर-भारत के राज्य अगस्त में कम बारिश की मार झेल रहे हैं, लेकिन अब भी दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान केरल व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि यहां कुछ स्थानों पर और कर्नाटक सहित तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

वहीं आज लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित उत्तर-पूर्व के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर और कर्नाटक और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- 10 राज्य जहां मॉनसून की बेरुखी से मची तबाही, बर्बादी की कगार पर हैं कई खरीफ फसलें

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर जनपदों में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस बार सितंबर के महीने की शुरुआत ऐसे ही मौसम के साथ होगी. वहीं अगले चार दिनों तक पश्चिमी यूपी के तमाम जनपदों में खिली धूप निकलेगी और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन आकाश साफ रहेगा. इस दौरान वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान उमस भरी गर्मी रहेगी. बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार से रविवार के बीच 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. अगले सप्ताह में सोमवार व मंगलवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

इसे भी पढ़ें- Maharahatra News: लातूर में मंडराया सूखे का संकट, डैम और तालाबों में सिर्फ 25 फीसदी बचा पानी

MORE NEWS

Read more!