भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने एक पूर्वानुमान में कहा है कि गुरुवार को देश के कुछ राज्यों में घना कोहरा छा सकता है. इससे सुबह में विजिबिलिटी प्रभावित होगी और लोगों को गाड़ियां चलाने में परेशानी हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि गुरुवार, 7 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. गुरुवार को सुबह के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी ने दक्षिण के कुछ राज्यों में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि केरल और माहे में 8-9 दिसंबर को और तमिलनाडु में 9 दिसंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
मंगलवार को मिचौंग चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी तबाही देखी गई. चेन्नई में चक्रवात से हुई भारी बारिश से 13 लोगों की मौत हो गई. पूरे चेन्नई शहर में बिजली और पानी की सप्लाई पर असर देखा गया. चेन्नई के कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई अब तक बहाल नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather News: बिहार में मिचौंग का प्रभाव, खेती के लिए हल्की बारिश फायदे का सौदा
पिछले दिन तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई है. दक्षिणी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बिहार, झारखंड, विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबि, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें: चमोली में भीषण ठंड का प्रकोप, -10 तक लुढ़का पारा, जम गए नदी और नाले
उधर रांची मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, गंभीर चक्रवात 'मिचौंग' के प्रभाव के कारण झारखंड में 7 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वानुमानों में 06 और 07 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात का आंशिक प्रभाव झारखंड में देखा जाएगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, 06 और 07 दिसंबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.