दिल्ली में भी तापमान में बदलाव हो रहा है. पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के बाद बुधवार को तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई. इसके बावजूद मौसम ठंडा बना हुआ है. मंगलवार को चार डिग्री की और गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को यह चार डिग्री बढ़कर 30.7 डिग्री पर पहुंच गया. मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में तापमान में भी बदलाव हो रहा है. पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के बाद बुधवार को तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई. इसके बावजूद मौसम ठंडा बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा. सोमवार को यह चार डिग्री लुढ़ककर 30.5 डिग्री पर पहुंच गया. मंगलवार को चार डिग्री की और गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को यह चार डिग्री बढ़कर 30.7 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
ये भी पढ़ें: UP Weather News: दशहरा बाद अचानक बदलेगा यूपी का मौसम, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट
हवा की गति आठ से 12 किमी प्रति घंटा रही. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री रहने की संभावना है. फिलहाल सुबह-शाम ठंडक बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंडक बढ़ेगी. 22 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.