UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पल-पल मौसम बदल रहा है. राजधानी लखनऊ के आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं. जहां 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 16 सितंबर यानी शनिवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि दोनों ही हिस्सों में एक दो जगहों पर बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना जरूर जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों की ओर सक्रिय हो रहा है. लखनऊ और आसपास के जिलों में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. बुंदेलखंड क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- Monsoon Rain: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश, इन जिलों में प्रकोप ज्यादा
इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिरने और बादल गरजने का अलर्ट है. साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या और आगरा जिले में भी बिजली गिरने के आसार हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही बादलों की आवाजाही भी रहेगी.
वहीं, 17 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कम बारिश होने की संभावना है. इस दिन पश्चिमी यूपी में एक दो हिस्सों में ही चुटपुट बारिश होने की उम्मीद है जबकि पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनो ही हिस्सों में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 18, 19, 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में पूर्वी यूपी की तुलना में कम जगहों पर बारिश होने के आसार है.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.3 मिमी के सापेक्ष 43 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 595.1 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 692 मिमी के सापेक्ष 86 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 1 जनपद (बिजनौर) में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 8 जनपदों के 94 गांव बाढ़ से प्रभावित है.