UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा, ग्रेटर नोएडा में 479 के पार पहुंचा AQI, जानें- अन्य जिलों का हाल

UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा, ग्रेटर नोएडा में 479 के पार पहुंचा AQI, जानें- अन्य जिलों का हाल

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय हवा भी नहीं चल रही है. इसके कारण धूल और अन्य कण वातावरण में नीचे की ओर ही रहते हैं. इससे दिनभर धुंध का मौसम रह सकता है.

दीपावली से पहले फिर बदलेगा मौसम (File Photo)दीपावली से पहले फिर बदलेगा मौसम (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 09, 2023,
  • Updated Nov 09, 2023, 7:14 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली से पहले मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आएगा. वहीं यूपी में ठंड धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है. आईएमडी के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है. यूपी के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच रहा. फिलहाल इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में लगातार गिरावट होने की उम्मीद है. इस बदलाव के कारण लोगों के बीमार पड़ने की संभावना बढ़ रही है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स ने बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है.

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया किनया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद पछुआ हवा हिमालय के पहाड़ों से टकराएगी. जिससे यूपी के मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इस समय हवा भी नहीं चल रही है. इसके कारण धूल और अन्य कण वातावरण में नीचे की ओर ही रहते हैं. इससे दिनभर धुंध का मौसम रह सकता है. उन्होंने कहा कि धूप के न निकलने से दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि रात के समय तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ सकती है. 10 नवंबर तक राजधानी समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा और धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Air Pollution: पराली पर नहीं थम रहा विवाद, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- भाजपा के लिए प्रदूषण मायने नहीं रखता
 
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी प्रकार बना रहने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान में तेजी के साथ गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं रात हल्की सर्द रहने के साथ तापमान स्थिर रहेगा. मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बरेली में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा, जो कि 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री तक जा पहुंचा. प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के साथ कहीं भी बारिश की संभावना नहीं बन रही है. वहीं तापमान में धीरे-धीरे बदलता देखने को मिल सकता है.

नोएडा- गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर

उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में लगातार हवा में प्रदूषण बना हुआ है. गुरुवार को भी इन जनपदों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार बना हुआ है. इन दिनों सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा में हवा में प्रदूषण देखने को मिल रहा है. यहां पर आज सुबह का 6 बजे का AQI लेवल 479 तक दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. नोएडा और गाजियाबाद की हवा भी कम प्रदूषित नहीं है. नोएडा में हवा का AQI लेवल 433 और हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में हैं और गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 429 तक है जो कल के मुकाबले मामूली कम है, लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. प्रदूषण की वजह से यहां मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण का स्तर 

यूपी में पिछले 36 घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान मेरठ में 13 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है. ऐसे में चिकित्सकों के द्वारा सुबह- शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह भी दी जा रही है. वहीं लोगों से एहतियात के तौर पर मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

 

MORE NEWS

Read more!