Air Pollution: पराली पर नहीं थम रहा विवाद, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- भाजपा के लिए प्रदूषण मायने नहीं रखता

Air Pollution: पराली पर नहीं थम रहा विवाद, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- भाजपा के लिए प्रदूषण मायने नहीं रखता

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकारों के लिए प्रदूषण मायने ही नहीं रखता है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस पर राजनीति करते हैं. बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बीते दिन सुप्रीमकोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
Air Pollution: पराली पर नहीं थम रहा विवाद, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- भाजपा के लिए प्रदूषण मायने नहीं रखताकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. प्रदूषण का बड़ा कारण पराली जलाए जाने को बताया जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी सरकार में ठनी हुई है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकारों के लिए प्रदूषण मायने ही नहीं रखता है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस पर राजनीति करते हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बीते दिन सुप्रीमकोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस भी राज्य में पराली जल रही है, उस पर रोक लगाया जाए.सभी दल चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस हो या AAP सभी को मिलकर इस पर रोक लगाने का प्रयास करना होगा. दुख की बात है कि बीजेपी को लगता है कि बयान जारी करना जरूरी है.

पड़ोसी राज्यों पर बरसे दिल्ली के मंत्री गोपाल राय 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में हम GRAP के सभी नियमों को सख्ती के साथ लागू कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे चारो तरफ के राज्यों की सरकारें उदासीनता और निष्क्रियता के साथ हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं. दिवाली के लिए दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया. पिछले एक महीने से मैं निरंतर इस बात पर जोर दे रहा हूं कि हमारे चारों ओर जो राज्य हैं वहां पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाएं लेकिन न कोई सुनने को तैयार है न कोई बोलने को तैयार है. ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकारों के लिए प्रदूषण मायने ही नहीं रखता. उनका एक ही फॉर्मूला है, बयानबाजी फॉर्मूला.

स्मॉग टॉवर बंद होने पर छिड़ी थी बहस 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था. साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा रियल टाइम सोर्स सपोर्टमेंट अध्ययन को ठप्प कर दिया गया था उसे भी फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करती है. बता दें कि बीते दिनों स्मॉग टॉवर को लेकर गोपाल राय और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक-दूसरे की सरकारों पर आरोप लगाए थे. 

ये भी पढ़ें - Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले- राजनीति न करें, हमसे मदद चाहिए तो बताएं  

पंचकुला के पिंजौर में हॉट एयर बैलून के उद्घाटन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  ने पराली जलाने के मामले में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस पर राजनीति करते हैं. इस पर राजनीति करने वाले को किसी तरह से कोई लाभ नहीं हो रहा बल्कि इसका उन पर असर पड़ रहा है. हमने हरियाणा में बहुत कुछ नियंत्रित किया है.पराली एक व्यावसायिक उत्पाद बन गया है और इसका मूल्य मिलता है. मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से अपील करता हूं कि अगर हमारी सहायता की आवश्यकता हो तो हम हमेशा देने के लिए तैयार हैं. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. 

POST A COMMENT