UP Weather Updates: आगरा- कानपुर समेत UP के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का ताजा हाल

UP Weather Updates: आगरा- कानपुर समेत UP के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का ताजा हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही हैं. इस कारण उत्तर प्रदेश के कई नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होगी. यूपी की राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होगी.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 16, 2023,
  • Updated Jul 16, 2023, 12:16 PM IST

Today Weather Forecast: यूपी में भी बारिश का कहर जारी है. राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में यूपी में भी रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होगी. वहीं पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है. जिसमें आगरा, औरैया, बांदा कानपुर देहात, चंदौली, झांसी, इटावा, वाराणसी, कौशांबी, कन्नौज, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी वहां बादल छाए रहने और रुक-रुक बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज बारिश का अनुमान है.

बात करें लखनऊ की, तो पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि लखीमपुर खीरी में 1 मिलीमीटर, बहराइच में 7 मिलीमीटर और सुल्तानपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. फतेहगढ़ में 13 मिलीमीटर और शाहजहांपुर में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.

राज्य के पश्चिमी हिस्से में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज बारिश का अनुमान है.

इसके अलावा किसी भी जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. लखनऊ  मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि बारिश 0 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.

कई नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही हैं. इस कारण उत्तर प्रदेश के कई नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है.

इसे भी पढ़ें- Weather Update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में होगी भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट 

इन जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, इटावा, फतेहपुर, आगरा, औरेया, हाथरस, जालौन, फिरोजाबाद, उन्नाव और रायबरेली जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है.

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh Flood- यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा-यमुना, बाढ़ को लेकर सामने आया ताजा अपडेट

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

वर्तमान में धान की रोपाई का सीजन चल रहा है. किसानों की धान की नर्सरी पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. बहुत से किसान धान की रोपाई में जुटे हुए है.

MORE NEWS

Read more!