भारत में मॉनसून की देर से विदाई के कारण अभी भी कई राज्यों में भारी बारिश का दौरा जारी है. वहीं, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक दबाव क्षेत्र बनने के कारण देश में कई इलाकों में भारी बारिश बारिश की संभावना बनी है. इसका ज्यादा असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है. साथ ही अगले तीन दिनों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसमी सिस्टम के ज्यादा असर के कारण 11 और 12 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बुधवार को पूरे मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के पास केंद्रित दबाव धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिसके चलते इन इलाकों में भारी वर्षा होगी. वहीं, मॉनसून गर्त अभी भी सक्रिय बना हुआ है और दक्षिण की ओर बढ़ चुका है, जिसके चलते मूसलाधार बारिश का दौर लंबे समय तक जारी रह सकता है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण कुछ डैमों के गेट खोले जा चुके हैं. रायसेन, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, अशोकनगर और गुना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अति भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट मोड पर हैं. छत्तीसगढ़ में भी बीते दो दिनों से बारिश के चलते इंद्रावती व चिंतावागु नदियां उफान पर हैं. कुछ जगहों पर नदी में बाढ़ के संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें - किसानों से 485 लाख टन धान खरीदेगी सरकार, श्रीअन्न फसलों को भी MSP पर खरीदा जाएगा
दुर्ग में एसडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी में जलस्तर बढ़ने पर आई बाढ़ में फंसे 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है. भारी बारिश का सबसे ज़्यादा असर धमतरी जिले में देखने को मिल रहा है. यहां सोमवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते जिले के सभी चार बड़े डैमों गंगरेल, माडम सिल्ली, दुधवा और सौधुर में पानी बढ़ गया है.
इन राज्यों के अलावा, आईएमडी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मध्य भारत और गुजरात के कुछ खास इलाकों में स्थानीय स्तर पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने की आशंका है. वहीं, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, नॉर्थ-ईस्ट में असम, मेघालय और समेत कई राज्यों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.