गुजरात में अगले चार दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, अब तक सीजन की औसत वर्षा 123 फीसदी 

गुजरात में अगले चार दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, अब तक सीजन की औसत वर्षा 123 फीसदी 

गुजरात में 1 जून से अब तक सीजन की औसत वर्षा 123 फीसदी से ज्‍यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. इसमें सबसे ज्‍यादा कच्छ में 184 फीसदी, सौराष्ट्र में 130 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 126 फीसदी, मध्य - पूर्व गुजरात में 119 फीसदी और उत्तर गुजरात में 106 फीसदी तक बारिश दर्ज की गई है. 11 सितंबर को गुजरात के कई हिस्‍सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
गुजरात में अगले चार दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, अब तक सीजन की औसत वर्षा 123 फीसदी गुजरात में अगले कुछ दिनों तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 4 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात पर मौजूदा स्थिति में बारिश की तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से अगले दो दिन के दौरान राज्य के मध्य और दक्षिण गुजरात में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुजरात में इस समय बारिश के तीन सिस्‍टम सक्रिय होने की वजह से मौसम ऐसा बना हुआ है. 

गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिमन्यु चौहान ने कहा, गुजरात में इस समय बारिश के तीन सिस्टम सक्रिय हैं. जिसमें ऑफशोर ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अभिमन्यु चौहान ने कहा, 11 सितंबर को गुजरात में अरावल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदयपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-प्याज में सल्फर की मात्रा बढ़ाती है सिंगल सुपर फॉस्फेट खाद, जान लें इसके इस्तेमाल के फायदे

कहां पर हुई कितनी बारिश 

बात करें गुजरात की तो आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक राज्य के 88 तालुका में बारिश दर्ज की गई. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश सूरत के उमरपाड़ा में 10 इंच, नर्मदा के सागबारा और नवसारी के खेरगाम में 3 - 3 इंच तो छोटाउदेपुर के संखेड़ा में 2 इंच बारिश हुई है. 88 तालुका में दर्ज हुई बारिश में से 10 तालुकाओं में 1 से 2 इंच के बीच तो बाक़ी 74 तालुकाओं में 1 इंच से भी कम बारिश दर्ज हुई है. 

यह भी पढ़ें-गेहूं की नई किस्म HD-3385 बदलते मौसम में देगी बंपर उपज, कृषि वैज्ञानिक ने बताए फायदे

इस बार जमकर बरसे बादल 

गुजरात में 1 जून से अब तक सीजन की औसत वर्षा 123 फीसदी से ज्‍यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. इसमें सबसे ज्‍यादा कच्छ में 184 फीसदी, सौराष्ट्र में 130 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 126 फीसदी, मध्य - पूर्व गुजरात में 119 फीसदी और उत्तर गुजरात में 106 फीसदी तक बारिश दर्ज की गई है.

 

POST A COMMENT