भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि देश के कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अभी भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है और इसमें किसी सुधार की गुंजाइश अभी नहीं दिख रही है. आईएमडी ने उत्तर पूर्व मॉनसून की विदाई की भी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 05 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ii) 15 जनवरी के आसपास भारत से पूर्वोत्तर मॉनसून की समाप्ति के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
आईएमडी ने कहा, 15 जनवरी के आसपास तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश की समाप्ति के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जिसके प्रभाव में 12 और 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Today Weather Updates: घने कोहरे की वजह से 24 ट्रेनों का बिगड़ा टाइम, पंजाब में सबसे अधिक असर
16 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 16 और 17 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और उसके बाद मौसम शुष्क होने की संभावना है. दक्षिण तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है, 11-15 जनवरी के दौरान पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 12 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और अगले 03 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी मध्य प्रदेश में और 11-15 जनवरी के दौरान असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रहेगा.
12 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में और 13-15 जनवरी के दौरान पंजाब के अलग-अलग इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 12 तारीख को उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 12 तारीख के बाद पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में शीतलहर समाप्त हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Weather News: शीतलहर से कांप उठा उत्तर प्रदेश, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें मौसम पर बड़ा अपडेट
अगले 03 दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 12 तारीख को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 12 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है. 12 जनवरी को उत्तराखंड और राजस्थान में पाला पड़ने की संभावना है.