मध्य भारत में अब मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rainfall) की कमी नहीं रह गई है. मॉनसून ने देर ही सही, इस कमी को पूरा कर दिया है. देश के जिन इलाकों में बारिश की कमी देखी जा रही थी, उनमें एक मध्य भारत भी था. लेकिन अब हालात सुधर गए हैं. इतना ही नहीं, अब तक पूरे देश में बारिश की कमी दूर हो गई है. कमी की कौन कहे, अब बारिश की मात्रा तीन फीसद अधिक हो गई है. शुक्रवार रात को हुई बारिश के बाद यह नया आंकड़ा जारी हुआ है. आगे भी बारिश की अच्छी उम्मीद दिख रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की पूरी संभावना दिख रही है क्योंकि सोमवार से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस लो प्रेशर एरिया के कारण बारिश के आसार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: आज इन आठ राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई में मॉनसून की अच्छी बारिश हुई और अगस्त में भी इसके सही जाने की पूरी उम्मीद है. जून में पश्चिमी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में कहीं बहुत भारी बारिश तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. ये दोनों इलाके ऐसे हैं जहां बहुत कम ही सरप्लस बारिश होती है. लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में सरप्लस बारिश दर्ज की गई. हालांकि उस वक्त दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाके और मध्य भारत में अच्छी बारिश नहीं हुई. अब यहां भी मॉनसून ने बारिश की कमी को पूरा कर दिया है. इस तरह पूरे देश में कम बरसात की स्थिति खत्म हो गई है.
शुक्रवार को दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बनने से इन इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. इसके बाद सोमवार को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने का पूर्वानुमान है जिससे अच्छी बारिश के पूरे आसार हैं. इन सभी मौसमी बदलावों से जुलाई अंत से लेकर अगस्त में चारों ओर बारिश की अच्छी मात्रा दर्ज की जाएगी. इससे किसानों की टेंशन खत्म होगी क्योंकि कई जगह सूखे की स्थिति बनी है. धान की फसल चौपट हो रही है. मगर बारिश बढ़ने के साथ इन फसलों की बुआई और रोपाई गति पकड़ेगी.
IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट में बताया गया है कि अगले पांच दिनों में मध्य भारत में छुटपुट जगहों पर कम और कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा शनिवार को विदर्भ और छ्त्तीसगढ़ में बहुत अधिक बारिश हो सकती है. पश्चिम भारत के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को पुणे जिले, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट (पहाड़ी) इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर "भारी से अत्यधिक भारी" बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी के एक अधिकारी ने "चूंकि महाराष्ट्र में मॉनसून सक्रिय और जोरदार बढ़ हो रहा है, कोंकण के इलाकों, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और विदर्भ के कुछ जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है." उन्होंने कहा कि पुणे शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.