चक्रवाती तूफान मिचौंग ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके असर से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. चेन्नई में भारी बारिश को देखते हुए लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश और कभी-कभी तीव्र बारिश की संभावना है. रानीपेट्टई, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, तंजावुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी, कृष्णागिरी सलेम, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा पुडुचेरी में भी बारिश की संभावना है.
'मिचौंग' का नाम म्यांमार द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर रखा गया है. इसका मतलब है ताकत और लचीलापन. चक्रवात मिचौंग बंगाल की खाड़ी का चौथा चक्रवाती तूफान और 2023 में हिंद महासागर में बनने वाला छठा चक्रवात बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: Cyclone Michaung: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई में रेल सेवा प्रभावित, जानें अपने राज्य का हाल
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, चक्रवात कम दबाव वाले क्षेत्र के आसपास वायुमंडलीय गड़बड़ी के कारण होता है. जो तेज और अक्सर विनाशकरी होते हैं. चक्रवात शब्द ग्रीक शब्द साइक्लोस से लिया गया है जिसका अर्थ सांप की कुंडली है. चक्रवात समुद्र से वायुमंडल में भारी मात्रा में ऊर्जा के साथ बनते हैं. अध्ययनों के अनुसार, हर साल दुनिया भर में 70 से 90 चक्रवाती सिस्टम विकसित होते हैं.
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में हल्की बारिश संभव है.