देश के कई इलाकों में शुक्रवार को होगी बारिश! बंगाल की खाड़ी में मौसमी बदलाव का दिखेगा असर

देश के कई इलाकों में शुक्रवार को होगी बारिश! बंगाल की खाड़ी में मौसमी बदलाव का दिखेगा असर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे देश के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश शुक्रवार से शुरू हो कर हफ्ते के अंत तक जा सकती है. इस बार मॉनसून का ब्रेक अधिक दिनों तक चला है जो जल्दी खत्म हो सकता है. हालांकि केरल में सूखा बरकरार रहेगा.

देश के कई इलाकों में शुक्रवार से बारिश हो सकती हैदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से बारिश हो सकती है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 17, 2023,
  • Updated Aug 17, 2023, 4:31 PM IST

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. शुक्रवार को इसके बनने की संभावना जताई जा रही है. इससे शुक्रवार को देश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से पूर्व और पूर्व मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम और पूर्व भारत में बारिश के आसार हैं. इन इलाकों की बारिश शुक्रवार से अगले हफ्ते तक जा सकती है. इसके बारे में भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने जानकारी दी है.

IMD ने कहा है कि इस हफ्ते में मध्य, पूर्व, पूर्व उत्तर और उत्तरी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. मध्य भारत में सामान्य से अधिक, पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में सामान्य से लेकर उससे अधिक बारिश तर्ज की जा सकती है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. 

क्या कहा IMD ने?

आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि शुक्रवार-शनिवार को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शनिवार को बारिश हो सकती है. इन दोनों राज्यों में बारिश के अलावा बिजली और आंधी की घटना भी देखी जा सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अभी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. कई अनुमानों में बताया गया है कि सितंबर के पहले हफ्ते से दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश पर ब्रेक लग सकता है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: फसलों को है पानी की जरूरत, दो दिन नहीं होगी बारिश, जानिए क्या है मॉनसून का हाल 

देश के कई हिस्सों में अल-नीनो का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच मॉनसून का ब्रेक भी चल रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो अबकी बार देश में सबसे लंबा मॉनसून ब्रेक है जिसमें कई दिनों से बारिश रुकी हुई है. इससे मॉनसूनी बारिश की कमी बढ़ती जा रही है. शुरू में संभावना जताई गई थी कि मॉनसून का ब्रेक एक हफ्ते तक चलेगा, लेकिन यह 10 दिन से भी ज्यादा दिनों तक चला गया है. इस दौरान बारिश पूरी तरह से बंद है.

इन इलाकों में होगी बारिश

IMD ने कहा है कि पश्चिम तटीय इलाकों में अगले हफ्ते कुछ बारिश हो सकती है, लेकिन केरल में कमी बने रहने की पूरी आशंका है. अरब सागर में अभी कोई मौसमी बदलाव देखने में नहीं आ रहा है जिसका फायदा केरल को मिलेगा. अरब सागर में कई दिनों से उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिससे केरल में बारिश नहीं हो रही है. इसमें कुछ सुधार की गुंजाइश भी नहीं दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड समेत देश के इन 20 राज्यों में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

केरल में बारिश नहीं होने के कई खराब असर दिखने लगे हैं. जैसे यहां के जलाशयों में पानी की मात्रा तेजी से घट रही है. केरल के इडुक्की में प्रदेश का सबसे बड़ा जलाशय है जिसका स्तर 31.6 परसेंट पर चला गया है. इससे पहले 2017 में इसका स्तर 30.20 परसेंट पर चला गया था.

MORE NEWS

Read more!