दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट, कई राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट, कई राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम

नवंबर का दूसरा हफ्ता बीतने के साथ ही कई राज्‍यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अब आईएमडी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में कई राज्‍यों में तामपान और कम होने की संभावना बन रही है. बीते दिन दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरादिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 20, 2024,
  • Updated Nov 20, 2024, 8:38 AM IST

कई राज्‍यों में ठंड शुरू होने के साथ सर्द हवाएं भी चलने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन में तापमान और कम होने की बात कही है. इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी-दिल्‍ली और एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट से ठंड का असर बढ़ गया है. बीते दिन न्‍यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पहले 13 डिग्री सेल्सियस या उसे ऊपर दर्ज किया जा रहा था. वहीं, अधकितम तापामान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आज भी इस क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा.

कई राज्‍यों में कोहरे का अलर्ट

दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा हुआ है. दिल्‍ली और एनसीआर के कई शहरों में इसकी वजह से GRAP नियम लागू कर द‍िए गए हैं. वहीं, आईएमडी की ओर से कई राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दक्षिण के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है और 21 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर तक रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में भी घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें - सावधान! यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्‍तीसगढ़ में शीत लहर!

छत्‍तीसगढ़ में भी सर्द हवाओं का आगमन तेज हो गया है, जिसकी वहज से कई जिलों में ठंड देखने को मिल रही है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सरगुजा तरफ पड़ रहा है, जहां न्‍यूनतम तापमान 8.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने राज्‍य में कई जिलों में अगले 24 घंटे में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

झारखंड में ठंड का असर

झारखंड में रांची समेत पूरे राज्य में तापमान लगातार कम हो रहा है. रांची का तापमान कम होकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. खूंटी में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिन में पछुआ हवा चलने के कारण कारण शाम गुजरते ही कनकनी शुरू हो जाती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ला नीना के असर के कारण ठंड अचानक बढ़ने की संभावना है. वहीं नवंबर अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

उत्‍तराखंड में पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, जो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. अध‍िकतर इलाकों में अच्‍छी धूप खिल रही है. लेकिन, न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट देखी जा रही है. आईएमडी ने अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. फिलहाल राज्‍य में बारिश के आसार नहीं हैं.

MORE NEWS

Read more!