कहीं आंधी-बारिश तो कहीं तेज लू, ज्‍यादातर राज्‍यों में येलो अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

कहीं आंधी-बारिश तो कहीं तेज लू, ज्‍यादातर राज्‍यों में येलो अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

25 अप्रैल तक मध्य भारत में लू चलने की संभावना है, जबकि‍ 22-26 अप्रैल के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दक्षिण पंजाब में लू चलने की संभावना है. 26 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 

Heatwave Alert in Many statesHeatwave Alert in Many states
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 22, 2025,
  • Updated Apr 22, 2025, 8:11 AM IST

देशभर में विभ‍िन्‍न राज्‍यों में मौसम अलग-अलग बना हुआ है. आईएमडी ने अलग-अलग राज्‍यों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि, लू का येलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं, कुछ राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि 25 अप्रैल तक मध्य भारत में लू चलने की संभावना है, जबकि‍ 22-26 अप्रैल के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दक्षिण पंजाब में लू चलने की संभावना है. 26 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 

आईएमडी के मुताबिक, एक पूर्व-पश्चिम गर्त उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी बांग्लादेश तक और एक उत्तर-दक्षिण गर्त उत्तर छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है. एक समय पर इतने वेदर सिस्‍टम के असर के कारण अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

इन राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, 26 अप्रैल तक असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि‍ 22-26 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश में और 21 और 23 अप्रैल को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं.

दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार

इसके अलावा अगले 7 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना में बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.

दिल्‍ली में पूरे हफ्ते चलेगी लू

वहीं, राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो यहां पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा, हालांकि, एक दिन आंशि‍क रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अगले कई दिनों तक दिल्‍ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों में लू चलेगी. इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबक‍ि अध‍िकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. आज के तापमान की बात करें तो यहां 26 डिग्री सेल्सि‍यस न्‍यूनतम तापमान और अध‍िकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

MORE NEWS

Read more!