जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर भारत के इलाकों में कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. भारत मौमस विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने इस बारे में जानकारी दी है. आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि पंजाब, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय कोहरे का प्रकोप देखा जाएगा. इस कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होगी और लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत आ सकती है. इसी के साथ आईएमडी ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार, जब विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरे को 'बहुत घना', 51 से 200 मीटर के बीच होने पर 'घना', 201 से 500 मीटर के बीच होने पर 'मध्यम' और 201 से 500 मीटर के बीच कोहरे को 'उथला' श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है.
IMD ने कहा है कि तमिलनाडु और केरला में अगले पांच दिनों में बारिश हो सकती है. इसमें भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है. हालांकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. तापमान के बारे में पूर्वानुमान देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री तक रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरने से इन राज्यों में ठंड का सितम बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, दिल्ली-चंडीगढ़ में तेजी से लुढ़का पारा
आईएमडी ने कहा है कि अगले 02 दिनों के दौरान केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, छिटपुट गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. केरल और दक्षिण तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. अगले 05 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है. यानी देश के बाकी हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है.
12 दिसंबर को सिक्किम और 13 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.
• 12 और 13 दिसंबर को पंजाब के अलग-अलग इलाकों में और 12-14 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घाटी में इसका दीदार करने पहुंच रहे हैं लोग
• अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
मौसम कार्यालय ने कहा कि 16 दिसंबर तक श्रीनगर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने रात के तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट की भी भविष्यवाणी की है.