दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Fog: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर ठंड का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरादिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 03, 2025,
  • Updated Jan 03, 2025, 11:43 AM IST

पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भीषण सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा कि दिल्ली समेत पूरे NCR में सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है. आइए जानते हैं अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

दिल्ली में छाया बेहद घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर ठंड का अनुमान है. विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में ठंड का भीषण प्रकोप, शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत, IMD का आया ये लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं. वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

राजस्थान में बढ़ी गलन वाली सर्दी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी गलन बढ़ गई है. लोग सर्दी के कहर से खुद को बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा है. अजमेर में बुधवार रात तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है.

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश  और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है. साथ ही किसानों को पाले का भी खतरा सताने लगा है. कोहरे और पाले से रबी की कई फसलों को नुकसान हो सकता है.

MORE NEWS

Read more!