Latest IMD Weather Updates: कई राज्यों में बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में तापमान थोड़ा कम होने का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ेगी. कई जगहों पर दिन में भी शीतलहर चलेगी. बीती रात उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश के कारण आज सुबह ठंड का असर बढ़ा हुआ दिख रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नॉर्थ-ईस्ट राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ठंड से मिली राहत का दौर अब जल्द खत्म होने वाला है. यहां पारा लुढ़कने से ठंड का असर तेज होगा. आज दिल्ली में सुबह और रात के समय मध्यम कोहरा छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरे की स्थिति हफ्तेभर ऐसी ही बनी रह सकती है. 29 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और अधिकतम 20 से 24 डिग्री सेल्सियस.
ये भी पढ़ें - इस बार बदला-बदला सा है बर्फबारी का पैटर्न, मौसम वैज्ञानिक ने बताई इसकी खास वजह
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में दिन के समय शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. पिछले सप्ताह उत्तर भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ गतिविधियों के कारण गंगा के मैदानी इलाकों में बड़े पैमाने पर घना कोहरा और निम्न बादल छाए रहने की स्थिति में काफी कमी आई और यह मुख्य रूप से हफ्ते के दौरान हिमालय की तलहटी में रहा और 22 जनवरी को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में और 21 और 22 जनवरी को बड़े क्षेत्रों सहित ज्यादातर समयओडिशा में कोहरा छाया रहा.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक इस 30 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है. हालांकि, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण, कुछ दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की या मध्यम से लेकर छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के चलते हफ्ते के कुछ दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय और उससे सटे मध्य भारत में छिटपुट बारिश के आसार हैं.