Monsoon Rain: देश में कहां हुई भारी बारिश और कहां है सूखा, तस्वीरों में जानिए

मौसम

Monsoon Rain: देश में कहां हुई भारी बारिश और कहां है सूखा, तस्वीरों में जानिए

  • 1/7

देश के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू है. अल-नीनो को मात देने वाले इंडियन ओशन डाइपोल के पॉजिटिव होने से अच्छी-खासी बारिश दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है. इससे सूखे से जूझते राज्यों को राहत मिली है. तो आइए आपको बताते हैं कि कहां बारिश की क्या स्थिति है.

  • 2/7

जिन राज्यों में मॉनसून की बारिश कम थी, अब उन राज्यों में पानी ही पानी है. इस तरह सूखे वाले इलाकों की संख्या पहले से घटी है और सामान्य बारिश वाले इलाके बढ़े हैं. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्य ही अब सूखा ग्रसित रह गए हैं. बंगाल का कुछ हिस्सा भी इसमें शामिल है. बाकी देश के राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है.

  • 3/7

अब जिन इलाकों में सूखा रह गया है उनमें बिहार, बंगाल का गंगाई इलाका, हिमालयी बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के नाम हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सूखा है. सबसे अधिक असम और मेघालय में 59 परसेंट और बिहार में 52 परसेंट सूखा है.

  • 4/7

जिन राज्यों में सामान्य बारिश है उनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के नाम हैं. सबसे अच्छी बारिश आंध्र प्रदेश में दर्ज की जा रही है.

  • 5/7

देश के कई इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है. इन इलाकों में पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के नाम हैं. इसमें तेलंगाना ऐसा राज्य है जहां 43 परसेंट तक अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा ओडिशा में 46 परसेंट अधिक बारिश है. राजस्थान में 34 फीसद अधिक बारिश है.

  • 6/7

कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अत्यधिक बारिश हुई है. इन राज्यों में 60 परसेंट से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें सौराष्ट्र, कच्छ और दीव, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं. सौराष्ट्र और कच्छ में 66 परसेंट अधिक बारिश है जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में 81 परसेंट और पूर्व मध्य प्रदेश में 81 परसेंट अधिक बारिश है.

  • 7/7

देश के जिन इलाकों में अत्यधिक सूखा है, उसमें अब अरुणाचल प्रदेश रह गया है. अरुणाचल प्रदेश में बारिश की कमी 75 परसेंट तक कम है. अरुणाचल प्रदेश में शुरू से बारिश नहीं हो रही है. यही वजह है कि यहां के किसान परेशान हैं कि उनकी खेती का क्या होगा. अरुणाचल में छोटे स्तर पर ही सही, लेकिन किसान अपने खर्च के लिए फसलें उगाते हैं. इन फसलों पर इस बार संकट है.