झारखंड में हुई मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड में हुई मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

गोड्डा में जहां सोमवार का तापमान सबसे अधिक 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रवेश करते ही मंगलवार को यहां का तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया.

झारखंड में हुई मॉनसून की एंट्री                                   फोटोः किसान तकझारखंड में हुई मॉनसून की एंट्री फोटोः किसान तक
पवन कुमार
  • Ranchi,
  • Jun 20, 2023,
  • Updated Jun 20, 2023, 7:36 PM IST

बारिश का इंतजार कर रहे झारखंड के लोगों को लिए ऱाहत भरी खबर आई है. झारखंड में मॉनसून की एंट्री हो गई है. संथाल परगना के पाकुड़ जिले से इसकी एंट्री हुई है. झारखंड में मॉनसून के आगमन के साथ ही कई जिलो में बारिश हुई है. इसके साथ ही तामपान में गिरावट दर्ज की हई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों के लिए आगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना जतायी गई है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. 

राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर दोपहर बाद काले बादल घिर गए और झमाझम बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले  के तापमान में 5.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. गोड्डा में जहां सोमवार का तापमान सबसे अधिक 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रवेश करते ही मंगलवार को यहां का तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 42.4 डिग्री पलामू में रिकॉर्ड किया गया. गर्मी के बात करें तो राज्य के सभी जिलों को इससे राहत मिली है क्योंकि जहां सोमवार को सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया था वहीं मंगलवार को यह पलामू को छोड़कर सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे आ गया है. 

बुधवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश

राज्य के सभी जिलों में बारिश की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया है. संताल के इलाके साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा में मॉनसून का असर देखा जा रहा है. यहां पर बारिश हो रही है. वहीं लोहरदगा जिले की बात करें तो यहां पर मंगलवार दोपहर को हुए वज्रपात के कारण एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

किसानों के खिले चेहरे

मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को संताल परगना के जिलों पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका के साथ साथ सरायकेला खरसांवा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है. राज्य में बारिश शुरू होने के साथ ही किसान काफी खुश हुए हैं. इस समय हो रही बारिश खेती के लिए काफी फाय़देमंद मानी जाती है. बारिश होने के साथ ही अब किसान खेत की तैयारी करनें में जुट जाएंगे.   

 

MORE NEWS

Read more!