उधमपुर में 78 साल का किसान बना मिसाल, आम का बाग लगाकर कर रहे कमाई
किसान तक
Noida,
Mar 28, 2025,
Updated Mar 28, 2025, 3:42 PM IST
उधमपुर के थलोरा गांव में किसान मिसाल पेश कर रहे हैं. यहां एक किसान ने 78 साल की उम्र में आम का ऐसा बाग बनाया है कि कमाई भी अच्छी हो रही है और दूर-दूर तक तारीफें भी हो रही हैं.