महाराष्ट्र में कभी सूखा तो कभी बाढ़ से परेशान किसान अब परंपरागत खेती की जगह नई फसलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. पुणे के इंद्रापुर तालुका के रहने वाले किसान पांडुरंग बरल ने पारंपरिक फसलों को छोड़कर ब्राजीलियन फल पैशन फ्रूट (Passion fruit) की खेती कर 4 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. इंदापुर तालुका के कचरवाड़ी गांव के किसान पांडूरंग बरल और उनका परिवार खेती में हमेशा अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. सब्जी और अनार की खेती में नुकसान झेलने के बाद, बरल परिवार ने जामुन, सिताफल, पपीता और अमरूद जैसे फल भी लगाए. इनका देख आसपास के किसान भी वही फसल उगाने लगे थे. इसके चलते बरल को उतना लाभ नहीं मिल रहा था.