Success Story: वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से बढ़िया मुनाफा कमा रहा ये शख्स, जानिए पूरी कहानी

Success Story: वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से बढ़िया मुनाफा कमा रहा ये शख्स, जानिए पूरी कहानी

राजस्थान के रहने वाले  डॉ. श्रवण यादव ने मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर जैविक खेती की पढ़ाई की. इसके बाद बिजनेस के लिए वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद को चुना. वो हर महीने इसकी बिक्री से करीब 2 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. जानिए उनकी सफलता की कहानी.

नौकरी छोड़कर वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस कमा रहा हैं अच्छा मुनाफा ( फोटो आभार आजतक)नौकरी छोड़कर वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस कमा रहा हैं अच्छा मुनाफा ( फोटो आभार आजतक)
क‍िसान तक
  • Rajasthan,
  • Oct 03, 2023,
  • Updated Oct 03, 2023, 8:09 PM IST

रासायनिक से अलग अब ऑर्गेनिक खादों की चर्चा है. क्योंकि ऑर्गेनिक खेती का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद की मांग भी बढ़ रही है. कुछ लोगों को इसमें बिजनेस दिखाई दे रहा है. वो वर्मी कम्पोस्ट से कमाई कर रहे हैं. राजस्थान के जयपुर के सुंदरपुरा गांव के रहने वाले डॉ. श्रवण यादव ऐसे ही लोगों में शामिल हो गए हैं. वो वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से अच्छा पैसा कमा  रहे हैं. दूसरे लोगों को भी कमाई का एक नया रास्ता दिखा रहे हैं. खास बात यह है कि यादव ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ कर जैविक खेती में पीएचडी की है. इसकी वजह से उन्हें इस बिजनेस की समझ मिली और फिर उसकी वजह से कामयाबी.

आजतक की खबर के अनुसार राजस्थान के जयपुर के सुंदरपुरा गांव के रहने वाले डॉ श्रवण यादव देश के कई राज्यों में अपने वर्मी कंपोस्ट की डिलीवरी करते हैं. इससे उनको हर महीने करीब 2 लाख रुपये तक कमाई हो रही है. अपने क्षेत्र में वो मिसाल बन गए हैं. खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है. सरकार रासायनिक कीटनाशक मुक्त फसलों की खेती को प्रोत्साहित कर रही है. इसी में यादव ने बिजनेस का अवसर खोज लिया.

ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: क‍िसानों के आक्रोश से गन्ना ब‍िक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला

पढ़ाई और ब‍िजनेस का सफर कैसे शुरू हुआ 

श्रवण बताते हैं कि शुरुआत से ही खेती में उन्हें काफी रुचि थी. अपनी सारी पढ़ाई भी खेती से संबंध‍ित विषयों से ही की है. ऑर्गेनिक फार्मिंग में एमएससी की, फ‍िर 2012 में उन्होंने JRF की स्कॉलरशिप हास‍िल की. इस दौरान मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लग गई. लेक‍िन नौकरी में मन नहीं लगा. इसल‍िए उसे छोड़कर उदयपुर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी से जैविक खेती की पर पीएचडी शुरू की. साल 2020 में लॉकडाउन हुआ तो अपने घर वापस लौट आया. खाली रहने के दौरान वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू क‍िया. इसकी एक छोटी यून‍िट शुरू की. शुरुआत में लोगों ने ताना दिया कि इतनी पढ़ाई और वर्मी कंपोस्ट की ब‍िक्री कर रहे हो. परिवार भी इस काम के खिलाफ था, लेक‍िन जब अच्छा मुनाफा आने लगा तब शिकायतें दूर हो गईं. 

अब काफी बड़ा है कारोबार 

यादव ने बताया कि सबसे पहले 17 बेड के साथ वर्मी कंपोस्ट की यून‍िट शुरू की थी. लेक‍िन काम इतना बढ़ता गया क‍ि अब बेड्स की संख्या 1800 हो गई है. इसमें 11 लोगों को रोजगार भी द‍िया हुआ है. लोगों को वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद देने का तरीका भी बिल्कुल अलग है. यादव ने कहा क‍ि मैं एक क‍िलो खाद में क‍िसानों को 2500 केंचुएं तक देता हूं. वहीं, अन्य लोग 400 तक देते हैं. इसल‍िए उनका काम चल न‍िकला. यादव ने बताया क‍ि वो अपना प्रोडक्ट बेचने के ल‍िए सोशल मीडिया की मदद लेते हैं. उनकी सफलता पर उन्हें कई अवार्ड म‍िल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीज‍िए

 

MORE NEWS

Read more!