क्या आपकी च्युइंग गम प्लास्टिक फ्री है ? जी हां आप ये पढ़कर थोड़ा हैरान हो गए होंगे लेकिन यह सच है और इसको बनाकर बेचने से करीब 700 किलो प्लास्टिक को लैंडफिल में जाने से बचाया गया है.
बेंगलुरु के मयंक नागौरी और उनके भाई भुवन ने गुड-गम नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया जिसमें वह प्लास्टिक फ्री हेल्दी च्युइंग गम बनाकर पर्यावरण और लोगों की सेहत दोनों को बचा रहे हैं.
आमतौर पर च्युइंग गम पॉलीविनाइल एसीटेट से बनती है, जिसका उपयोग टायर और गोंद बनाने में किया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल इससे 105 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा लैंडफिल में जाता है. इससे पर्यावरण भी बड़े पैमाने पर दूषित होता है.
लेकिन ‘गुड गम’ के जरिए देश की पहली प्लास्टिक-फ्री और पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल च्युइंग गम बन चुकी है और वर्ष 2022 में लॉन्चिंग के बाद से अबतक करीब 5 लाख से अधिक गम बेची जा चुकी हैं और यह लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.
मयंक और भुवन अपने इस स्टार्टअप से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी रहे हैं और नेचुरल फ्लेवर्स में बनी इन बायोडिग्रेडेबल च्युइंग गम की खासियत भी बता रहे हैं.
इनको अलग-अलग नेचुरल फ्लेवर्स में भी बनाया गया है और यह एक सस्टेनेबल स्टार्टअप का जीता-जागता उदाहरण है.