आजकल खेती में किसान नई-नई तकनीक अपना रहे हैं. लेकिन एक तकनीक ऐसी है जहां किसान बिना जमीन के खेती कर रहे हैं. जी हां और इस तकनीक का नाम है हाइड्रोपोनिक. इस तकनीक की मदद से यूपी के अयोध्या की किसान सबीना खातून शिमला मिर्च, टमाटर, धनिया जैसी कई सब्जियों की खेती कर रही हैं.