बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से राज्य की सब्ज़ियों और फलों को विदेश या बाहर भेजने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सपोर्ट पैक हाउस तैयार किया गया है जो क़रीब दो एकड़ में तैयार बना है. इसके ज़रिए फल और सब्ज़ियां जो विदेशों में भेजी जाती हैं, उनका ट्रीटमेंट किया जाता है. उसे बाहर भेजने लायक तैयार किया जाता है. इसके साथ ही उसको पैक किया जाता है. जानिए इस पैक हाउस के बारे में विस्तार से.