टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने एक बार फिर से सस्ती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है. आज से एनसीसीएफ दिल्ली एनसीआर में 60 टमाटर बेचेगी. इसके लिए NCCF दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में स्टॉल लगाएगी. दिल्ली में ये स्टॉल कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, INA मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, ITO, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका में लगेंगे. नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर लगेंगे.