राजस्थान के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने सीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. पहली किस्त के तौर पर राज्य के किसानों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ही एक्सटेंशन है.