पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर यानी कल महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इससे देश भर के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को DBT के जरिए 20,000 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी.