पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान देश के हर नागरिक को बैंकिंग सर्विस का लाभ पहुंचाने के मकसद से जनधन योजना की शुरुआत की गई थी और अब तक इसके तहत 53 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खोले जा चुके हैं और लगभग 80 प्रतिशत खाते चालू हैं. इनमें 14 अगस्त 2024 तक 2.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं. बता दें कि जनधन खाते, तमाम बैंकों में खुले सेविंग अकाउंट्स से अलग होते हैं और इनमें फायदा भी गजब का है. दरअसल, जनधन खाते में जमा की गई राशि पर ब्याज तो मिलता ही है, बल्कि ये अकाउंट ओपन कराने के साथ ही एक लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है.