हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बड़ी घोषणा की है, इसके तहत राज्य के किसानों को अब सभी 24 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी. झारखंड के किसान भी हरियाणा सरकार के फैसले के बाद अब सभी फसलों पर एमएसपी देने के मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि फिलहाल सिर्फ धान की खरीद ही एमएसपी पर की जाती है. अगर और भी फसलों पर एमएसपी मिले तो किसान उन फसलों की खेती करने के लिए आगे आएंगे.