यूपी सरकार ने भी किसानों के खेतों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच के लिए अभियान शुरू किया है. किसान के खेतों में कितनी जान है या उनमें किस पोषक तत्व की कमी है, इसका पता लगाने के लिए हर जिले में मृदा परीक्षण कराया जा रहा है. मिट्टी की सेहत की जांच का पता चलने से किसान जरूरी पोषक तत्व की कमी को दूर कर पाएंगे. खास बात यह है कि किसानों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.