ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संबलपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ की शुरुआत की. खरीफ की फसल की कटाई के त्योहार ‘नुआखाई’ के अवसर पर शुरू की गई योजना के तहत करीब 46 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से कुल 925 करोड़ रुपये वितरित किए गए. बीजेपी ने इससे पहले पिछली बीजू जनता दल सरकार की कालिया योजना के स्थान पर ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ लागू करने की घोषणा की थी.