यूपी में मौसम की मार के साथ बिजली संकट ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. उमस भरी गर्मी के बीच शहरी क्षेत्रों में बिजली की भारी कटौती सामान्य जनजीवन और कामकाज को बुरी तरह प्रभावित कर रही है, वहीं Rural areas में भी बत्ती गुल रहने से धान सहित Kharif Season की अन्य फसलों के लिए Irrigation Problem हो गई है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर आसन्न उपचुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने बिजली संकट पर जनता में बढ़ रही नाराजगी को भांपते हुए सख्त रुख अपनाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने Power Supply के लिए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही पूरे प्रदेश में अबाध रूप से बिजली देने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बिजली आपूर्ति के बीच उत्पन्न होने वाली समस्या की भरपाई के लिए रोस्टर के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति करनी होगी.
ऊर्जा विभाग की ओर से बताया गया कि गर्मी और उमस के बीच प्रदेश की जनता को समस्या न हो, इसके लिए योगी सरकार ने निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप सभी क्षेत्रों में Uninterrupted Power Supply करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी DISCOMs के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि शेड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति के दौरान यदि कोई समस्या होती है तो रोस्टर के मुताबिक उस इलाके को अतिरिक्त बिजली दी जाएगी.
ये भी पढ़ें, Crop Insurance : यूपी में खरीफ फसलों का बीमा कराने का आखिरी मौका, मोटे अनाज भी फसल बीमा में शामिल
उन्होंने कहा कि इस शेड्यूल का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया है. इतना ही नहीं, किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के दौरान यदि कोई Local Fault के कारण कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो उसकी भरपाई रोस्टर कटौती के दौरान अतिरिक्त आपूर्ति देकर करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें, मंत्री का दावा : यूपी ने दिलाई मछुआरों को गारंटी रहित बैंक लोन की सुविधा, KCC की तर्ज पर मिलेगा लोन
शर्मा ने कहा कि यदि किसी गांव में रोस्टर के मुताबिक सुबह 06 से 09 बजे के बीच एवं अपरान्ह 12 से 03 बजे के बीच बिजली आपूर्ति होनी है और इसी दौरान सुबह 09 से 12 बजे के बीच स्थानीय फाल्ट के कारण 02 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो दोपहर 12 से 03 बजे के बीच में 02 घण्टे की अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी. जिससे उस क्षेत्र में कुल 18 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण Compensatory supply की व्यवस्था कृषि फीडरों पर भी लागू होगी. जिससे किसानों को सिंचाई के लिए कोई समस्या न हो. इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से सभी डिस्कॉम अपने क्षेत्रों में लागू करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.