Upcb: उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक सेवोत्तम लाइसेंस पाने वाला देश का पहला बैंक

Upcb: उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक सेवोत्तम लाइसेंस पाने वाला देश का पहला बैंक

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा IS15700:2018 से उत्तम लाइसेंस प्रदान किया गया है. अब उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक देश का ऐसा पहला बैंक बन चुका है जिसे यह लाइसेंस मिला है

सेवोत्तम लाइसेंस पाने वाला देश का पहला बैंक upcb सेवोत्तम लाइसेंस पाने वाला देश का पहला बैंक upcb
धर्मेंद्र सिंह
  • lucknow ,
  • Jun 26, 2023,
  • Updated Jun 26, 2023, 8:27 AM IST

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक (Upcb) को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा IS15700:2018 से उत्तम लाइसेंस प्रदान किया गया है. अब उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक देश का ऐसा पहला बैंक बन चुका है जिसे यह लाइसेंस मिला है. प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा यह लाइसेंस गुणवत्ता युक्त सेवा एवं  पारदर्शिता के लिए प्रदान किया जाता है.  उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक से सेवोत्तम लाइसेंस प्राप्त करके यह गौरव हासिल किया है. बैंक को यह लाइसेंस मिलने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं.

 सेवोत्तम लाइसेंस पाने वाला देश का पहला बैंक

  सेवोत्तम लाइसेंस पाने के लिए सिटीजन चार्टर, नागरिक शिकायत ,समाधान पद्धति सेवाएं देने की क्षमता को प्रमुखता से लिया जाता है. यूपीसीबी इन सभी मांगों पर पूरी तरह से खरा उतरा है. प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा वर्ष 2006 में नागरिक सेवा प्रदान किए जाने के लिए लोक सेवाओं के मूल्यांकन व सुधार संरचना विषयक  सेवोत्तम  मॉडल को विकसित किया गया था जिससे कि ग्राहकों का विश्वास बैंक से जुड़ा रहे. सेवोत्तम लाइसेंस प्राप्त होने से यूपीसीबी देश का एक ब्रांड बन चुका है जिससे बैंक के साख भी अब बढ़ेगी.

40 शाखाओं के माध्यम से यूपीसीबी दे रहा है सेवाएं

उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक अपनी 40 शाखा के माध्यम से 2.16 लाख ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएं दे रहा है. बैंक के प्रबंध निदेशक वरुण कुमार मिश्र ने बताया कि यूपीसीबी प्रदेश की दूसरी संस्था है जिसे सेवोत्तम प्रणाम प्रमाण पत्र मिला है. इससे पूर्व आवास विकास परिषद को यह प्रमाण पत्र हासिल हो चुका है.  उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का सालाना टर्नओवर 22000 करोड़ से अधिक का है.

ये भी पढ़ें :सनी देओल ने बेटे की रिसेप्शन पार्टी में परोसी सबसे महंगी सब्जी, PM मोदी भी हर हफ्ते जरूर खाते हैं, क्या आप जानते हैं नाम?

किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में अग्रणी है यूपीसीबी

उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक (Upcb)की स्थापना जिला सहकारी बैंकों की शीर्ष सहकारी संस्था के रूप में 20 नवंबर 1944 को हुई थी.  वही बैंक को कार्य करते हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. प्रदेश के किसानों को कृषि उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन, उर्वरक ,बीज, कृषि रक्षा रसायन, उपकरण, कृषि यंत्र हेतु अल्पकालिक ऋण तथा कृषि पर आधारित उद्योग सेवा एवं व्यवसाय के लिए मध्यकालीन ऋण सुलभ कराने में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की भूमिका अग्रणी है. इन बैंकों द्वारा किसानों को उनकी उपज के वैज्ञानिक भंडारण तथा विपणन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराने के साथ-साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु भी वित्त पोषण की व्यवस्था की जाती है.

 

 

MORE NEWS

Read more!