उत्तर प्रदेश में रेशम विभाग के द्वारा लखनऊ में नवंबर महीने में सिल्क एक्सपो का आयोजन होगा. इस आयोजन में संयुक्त रूप से खादी हथकरघा एवं एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी का भी आयोजन कराया जाएगा. प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि राज्य एवं मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी की तिथि निर्धारित करते हुए आवश्यक तैयारियां भी अभी से शुरू कर दी जाए. राकेश सचान ने खादी भवन में आज विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ख़ास निर्देश दिए. उन्होंने कहा जनपद एवं मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ वहां के प्रतिनिधियों से कराया जाए. वही स्थानीय स्तर पर कारीगरों, हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों को बड़ी संख्या में प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका दिया जाए जिससे उन्हें एक स्थान पर बड़ा बाजार मिलेगा और उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी. लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रत्येक जिले के कार्यक्रमों एवं हस्तशिल्पयों के उत्पादों का प्रदर्शन भी सुनिश्चित कराया जाए.
ये भी पढ़ें :बाजरा अनुसंधान केंद्र में बढ़ेगी बाजरे की उम्र, बनेंगे 20 से ज्यादा प्रोडक्ट, क्लिक कर पढ़ें सारी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवंबर महीने में रेशम विभाग के द्वारा सिल्क एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद का भी प्रदर्शन होगा. खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा की निफ्ट से प्रशिक्षित खादी के कामगारों द्वारा तैयार किए गए खादी वस्त्रों के प्रदर्शन हेतु सिल्क एक्सपो में फैशन शो का भी आयोजन किया जाय जिसमें ख्याति प्राप्त मॉडल एवं डिजाइनर को भी आमंत्रित किया जायेगा. हाथ के कागज को भी बढ़ावा देने का विशेष प्रयास होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में खादी वस्त्रोद्योग के साथ ग्राम उद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी में फैशन शो के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. 2019 में मुंबई से फेमिना की मॉडल डिजाइनर रितु बेरी खादी के परिधानों में रैंप पर कैटवॉक कर चुकी है. इसके अलावा रीना ढाका के द्वारा डिजायन किए गए परिधान भी फैशन शो में शामिल हुए थे. ब्रांड "यूपी खादी" की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू होने से खादी वस्त्रों की मांग में इजाफा हुआ है. खादी के डिजाइनर वस्त्रों के फैशन शो से खादी को अधिक पॉपुलर करने की सरकार की कोशिश है. खादी की मांग बढ़ने से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. गांधी जयंती के कार्यक्रम के दौरान भी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों को प्रमोट किया जा रहा है.