पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) स्कीम की 14वीं किस्त आने वाली है. केंद्र सरकार किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेगी. लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. ऐसा नहीं है कि हर किसान के खाते में सरकार दो हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. जिन किसानों ने पीएम किसान स्कीम की शर्तें पूरी की हैं, कागजी कार्रवाई का पालन किया है और ई-केवाईसी कराई है, वे ही स्कीम का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी देनी होती है. यह आईडी हर राज्य के लिए अलग होती है. रजिस्ट्रेशन आईडी जानने के लिए राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है.
PM Kisan स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने आवेदन में लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी होती है. किसान इस आईडी को अपने राज्य के लैंड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. खास बात ये है कि किसान को लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी लेने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में नहीं जाना है. किसान ऑनलाइन आसानी से इस आईडी को ले सकते हैं. इस आईडी का मकसद ये होता है कि सरकार अपने पास किसान के खेतों का डेटाबेस रखती है. उससे पता चलता है कि किसान के पास कितनी जमीन है.
ये भी पढ़ें: PM-Kisan: इस वजह से 2000 रुपये की किस्त से वंचित रहेंगे 2 करोड़ किसान, आखिर क्या है समाधान?
हर राज्य के लिए इसका तरीका अलग होता है. लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी 14 अंकों का यूनिक नंबर है जिसे पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन कराते वक्त ऑनलाइन फॉर्म में लिखना होता है. मान लें आप बिहार के किसान हैं तो नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी आसानी से निकाल सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त जारी करने वाले हैं. इस दिन प्रधानमंत्री का राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम है. उसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से पीएम किसान का पैसा जारी करेंगे. इस स्कीम के जरिये केंद्र सरकार हर साल तीन किस्तों में पात्र किसानों के खाते में छह हजार रुपये जारी करती है. यह स्कीम 2019 में अंतरिम बजट के दौरान शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम मोदी ने किया ऐलान, इस दिन किसानों के खाते में आएगी 14वीं किस्त, 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा