Sukanya Yojana: किसान इस सरकारी स्कीम से बेटी को लखपति बना सकते हैं, शादी-पढ़ाई खर्च की टेंशन हो जाएगी दूर

Sukanya Yojana: किसान इस सरकारी स्कीम से बेटी को लखपति बना सकते हैं, शादी-पढ़ाई खर्च की टेंशन हो जाएगी दूर

लॉन्गटर्म निवेश के तहत आने वाली सुकन्या योजना का मेच्योरिटी टाइम 21 साल होता है. योजना के तहत बेटी के नाम खोले गए खाते में अभिभावक न्यूनतम 250 रुपये प्रतिमाह जमा कर सकते हैं. जरूरत पर मेच्योरिटी से पहले खाते में जमा रकम निकालने की सुविधा भी मिलती है.

सुकन्या योजना के निवेशकों को पैसे की जररूत पड़ने पर बीच में खाते से रकम निकाल सकते हैं. सुकन्या योजना के निवेशकों को पैसे की जररूत पड़ने पर बीच में खाते से रकम निकाल सकते हैं.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Oct 29, 2023,
  • Updated Oct 29, 2023, 4:02 PM IST

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है. यह बचत योजना है, जो अभिभावक को अपनी बेटी के लिए मासिक आधार पर छोटी रकम निवेश करने का मौका देता है और बेटी के बालिग होने पर मेच्योरिटी रकम कई लाख रुपये हो जाती है. यह रकम बेटी की उच्च शिक्षा या उसकी शादी के काम आती है. कोई भी पिता जिसकी बेटी 5 साल की उम्र की है उसका खाता खुलवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकता है. केंद्र सरकार दिसंबर तिमाही के लिए सुकन्यो योजना के खाताधारकों को 8 फीसदी का ब्याज दे रही है. 

लॉन्गटर्म निवेश के तहत आने वाली सुकन्या योजना का मेच्योरिटी टाइम 21 साल होता है. योजना के तहत बेटी के नाम खोले गए खाते में अभिभावक न्यूनतम 250 रुपये प्रतिमाह जमा कर सकते हैं. अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये सालना तक हो सकती है. 15 वर्ष का मेच्योरिटी टाइम पूरा होने बाद किस्त जमा नहीं करनी होती है, लेकिन जमा रकम 21 साल बाद ही निकाली जा सकती है और तब तक जमा रकम पर तय ब्याज मिलता रहेगा.  

सुकन्या योजना के निवेशकों को केंद्र सरकार दिसंबर तिमाही के लिए 8 फीसदी का ब्याज दे रही है. यह ब्याज दर प्रत्येक तिमाही में रिव्यू के बाद जरूरत के अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है. गारंटी रिटर्न मिलने और राशि सुरक्षित रहने के चलते निवेशकों के बीच सुकन्या योजना काफी लोकप्रिय है और इसका खाता डाकघर में बेटी के जन्म के बाद या 5 साल की उम्र तक खुलवाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - Diesel Bus Ban: हरियाणा, यूपी और राजस्थान के एनसीआर जिलों में डीजल बसों पर बैन! 1 नवंबर से सीएनजी, इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

जरूरत पर समयपूर्व पैसे की निकासी की जा सकती है 

सुकन्या योजना के निवेशकों को पैसे की जररूत पड़ने पर बीच में खाते से रकम निकाल सकते हैं, हालांकि खाता खुलने के 5 साल बाद ही यह सुविधा मिलती है. खाताधारक बेटी या निवेश करने वाले अभिभावक को बीमारी या चिकित्सकीय समस्या पर खाते से रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा जब माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु होने की स्थिति में भी समय से पहले निकासी की अनुमति है.

1.50 लाख जमा करने पर 4.48 लाख रुपये मिलेंगे 

यदि आपकी बेटी साल 2023 में 5 साल की है और आप उसके बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या खाता खुलवाते हैं और सालाना 10,000 रुपये जमा करते हैं. ऐसे में योजना के 15 साल की मेच्योरिटी समय तक आप कुल 1,50,000 रुपये जमा कर चुके होंगे. इस रकम पर ब्याज दर 8 फीसदी के तहत 2,98,969 रुपये और जुड़ जाएगा. इस तरह मेच्योरिटी टाइम यानी 2044 में आपको कुल रकम 4,48,969 रुपये मिलेगी.यह रकम आपकी बेटी की आगे की पढ़ाई, शादी या दूसरी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मददगार साबित होगी. 

 

MORE NEWS

Read more!