PM Kisan: मोबाइल फोन पर अपने स्टेटस की करें जांच, इन चार स्टेप्स को करें फॉलो

PM Kisan: मोबाइल फोन पर अपने स्टेटस की करें जांच, इन चार स्टेप्स को करें फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस्त ट्रांसफर की. इस योजना में अगर आप रजिस्टर्ड हैं तो सिर्फ चार स्टेप्स से अपना स्टेटस चेक कर कर सकते हैं.

मोबाइल फोन पर अपने स्टेटस की करें जांचमोबाइल फोन पर अपने स्टेटस की करें जांच
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 15, 2023,
  • Updated Nov 15, 2023, 4:32 PM IST

किसानों को सीधे आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आज यानी 15 नवंबर जारी कर दी गई है. 14वीं किस्त जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की थी. इस योजना में पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये और साल में 6,000 रुपये सालाना मिलते हैं, जो तीन किस्तों में दिए जाते हैं. ये सारी धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. फरवरी 2019 में लॉन्च होने के बाद से सरकार इस पहल के तहत किसानों के खाते में करोड़ों रुपये जमा करा चुकी है. इस योजना में अगर आप रजिस्टर्ड हैं तो सिर्फ चार स्टेप्स से अपना स्टेटस चेक कर कर सकते हैं.

मोबाइल पर ऐसे चेक करें स्टेटस 

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • फिर वहां Farmers Corner में जाकर Beneficiary list के ऑप्शन पर जाएं
  • उसके बाद लाभार्थी अपने राज्य, जिला, तहसील और गांव के विवरण को भरें. 
  • सभी जानकारी भरने के बाद लाभार्थी Get report पर क्लिक करें.

8 करोड़ किसानों को मिली राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस्त ट्रांसफर की. पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी से 15वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में जमा कराया. सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि आठ करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के अकाउंट में हस्तांतरित की गई.

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना के तहत खेती योग्य जमीन के मालिक किसानों को सरकार हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये देती है. इस योजना की शुरुआत 01 दिसंबर 2018 को हुई थी. तब से अब तक इस योजना के तहत किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में दिया जाता है. इसलिए यह स्कीम किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. अब इसकी राशि बढ़ाने की मांग हो रही है.

MORE NEWS

Read more!