PM Kisan: पीएम किसान का पैसा नहीं मिला तो हेल्पलाइन पर कॉल करें, ऑफलाइन-ऑनलाइन पंजीकरण का ये है तरीका

PM Kisan: पीएम किसान का पैसा नहीं मिला तो हेल्पलाइन पर कॉल करें, ऑफलाइन-ऑनलाइन पंजीकरण का ये है तरीका

प्रधानमंत्री मोदी ने 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त का 18.61 हजार करोड़ रुपये आज 15 नवंबर को जारी कर दिया है. यदि आपको किस्त नहीं मिली है तो जारी किए गए 2 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पता कर सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन विकल्प भी बताया गया है और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ई-केवाईसी की जानकारी भी दी गई है.

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान का पैसा नहीं मिला तो हेल्पलाइन पर कॉल करें, ऑफलाइन-ऑनलाइन पंजीकरण का ये है तरीकापीएम किसान योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त का पैसा आज 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से जारी कर दिया है. यह रकम 18.61 हजार करोड़ रुपये है, जो डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में पहुंची है. यदि आपको 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो पीएम किसान पोर्टल की ओर से 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके समस्या का हल पा सकते हैं. जबकि, योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन विकल्प के बारे में भी बताया गया है. जबकि, मोबाइल एप्लीकेश के जरिए फेस ऑथंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करने की जानकारी भी दी गई है.

पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) है और इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में समर्थ होते हैं. 
पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को भूमिधारक किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. 

पीएम मोदी ने झारखंड से आज 15वीं किस्त का पैसा जारी किया 

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के खूंटी में आज 15 नवंबर को आयोजित जनसभा में योजना की 15वीं किस्त के रूप में 8.11 करोड़ किसानों के खाते में  18.61 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है और उन्हें आर्थिक राहत प्रदान करती है. पीएम-किसान योजना किसानों को खेती से सम्बंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किसान परिवारों की मदद करती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे एव सीमांत किसानों को खाद, बीज की चिंता से मुक्ति देने वाली साबित हुई है. 

ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का तरीका 

जो किसान पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिया गया है. ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया में पात्र किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी, पीएम किसान के नोडल अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. जबकि, ऑनलाइन आवेदन के लिए देशभर के लगभग सभी कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को तय फीस के भुगतान पर पीएम किसान योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है. इन सेंटर पर जाकर आधार, भूमि के दस्तावेज आदि का ब्यौरा देकर आवेदन किया जा सकता है. 

किसान कॉर्नर पर ट्रैक करें पैसा आया या नहीं 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष अनिवार्य रूप से 5 फीसदी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाता है. पीएम किसान पोर्टल (http://pmkisan.gov.in) के किसान कॉर्नर पर किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. जबकि, किसान कॉर्नर पर उपलब्ध लाभार्थी लिस्ट में नाम भी चेक कर सकते हैं. यह सर्विस पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी ली जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें - GM Mustard DMH 11: जीएम सरसों की खेती में अदालती पेंच फंसा, क्या इस सीजन नहीं हो पाएगी बुवाई? जानिए 

पैसा नहीं आया तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायतों के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर जारी किए गए हैं. यदि आपके खाते में ताजा किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है तो इन हेल्पलाइन नंबर्स की मदद ली जा सकती है. जबकि, पैसा खाते में नहीं पहुंचने के कई और कारण जैसे ई-केवाई पूरी न होने के साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होना भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें - PAN Card Penalty: रद्द पैन कार्ड इस्तेमाल किया तो 10 हजार का लग जाएगा चूना, बचने का ये तरीका अपनाएं 

एप्लीकेशन से चुटकियों में ई-केवाईसी का विकल्प  

पीएम किसान मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जबकि योजना की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाकर भी पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. पीएम किसान मोबाइल ऐप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. इस ऐप की मदद से किसान खुद ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं, जबकि दूसरे किसानों की भी ई-केवाईसी करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, सभी किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (http://pmkisan.gov.in) पर जाकर भी अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं. 

 

POST A COMMENT