इन बातों से चूके तो नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा, जानें इनके बारे में 

इन बातों से चूके तो नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा, जानें इनके बारे में 

फसल बीमा के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, तूफान की वजह से चौपट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाता है. इसके साथ ही फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है. केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना किसान को आत्मनिर्भर और सशक्‍त बनाना है ताकि कृषि उत्पादन में निरंतरता बनी रही. 

फसल बीमा योजना को किसानों के लिए एक बड़ा सहारा करार दिया जाता है (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)फसल बीमा योजना को किसानों के लिए एक बड़ा सहारा करार दिया जाता है (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 11, 2025,
  • Updated May 11, 2025, 7:20 PM IST

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी पीएमएफबीवाई किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बन चुकी है. कुछ विशेषज्ञ तो इसे किसानों को सुरक्षा कवच तक कहते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत आने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदा या फिर कुछ और कारणों से फसल में होने वाले नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. वहीं किसानों के लिए जरूरी है कि अगर वो इस योजना को फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्‍हें कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना होगा. आपको बता दें कि सरकार इन दिनों फर्जी दावों के प्रति सख्ती से कदम उठा रही है. 

फसल बीमा के फायदे

फसल बीमा के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, तूफान की वजह से चौपट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाता है. इसके साथ ही फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है. केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना किसान को आत्मनिर्भर और सशक्‍त बनाना है ताकि कृषि उत्पादन में निरंतरता बनी रही. 

कौन से डॉक्‍यूमेंट्स जरूरी 

  • आधार कार्ड
  • फसल बुवाई का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म 
  • जमीन का नक्शा या खसरा नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म 

अगर फसलों का ऑनलाइन वैरीफिकेशन संभव नहीं है तो किसानों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा. इस फार्म को किसान ऑनलाइन डाउनलोड करके भर सकते हैं और इंश्‍योरेंस एप्‍लीकेशन के साथ अपलोड कर दें. इसके बिना किसानों को नुकसान होने पर मुआवजा मिलने में कठिनाई हो सकती है.

क्‍या है आवेदन की प्रक्रिया

ऑफलाइन आवेदन: अपने जिले के कृषि कार्यालय या नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करें और जरूरी दस्तावेज जमा करें.

ऑनलाइन आवेदन: किसान फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, फसल और जमीन का विवरण, तथा बैंक खाते की जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

जरूरी सावधानियां

  • अप्‍लाई करते समय सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड होने चाहिए. 
  • तय समय के अंदर इंश्‍योरेंस के लिए अप्‍लीकेशन को सबमिट कर दें. 
  • हमेशा इंश्‍योरेंस पॉलिसी की शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!