Kisan Credit Card के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें सबसे आसान तरीका

Kisan Credit Card के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें सबसे आसान तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालकों और मछुआरों को भी शामिल कर लिया गया है. यानी किसान अब मछली पालन और मवेशी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए भी सस्ती दरों पर लोन ले सकते हैं. खास बात यह है कि केसीसी पर किसान अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए है बहुत जरूरी. (सांकेतिक फोटो)किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए है बहुत जरूरी. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 23, 2023,
  • Updated Nov 23, 2023, 6:58 PM IST

केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की बात ही अलग है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत किसानों को सस्ती दरों पर कृषि लोन देने के लिए की है, ताकि किसान समय पर खाद- बीज खरीद सकें. या फिर कृषि से संबंधित कोई भी बिजनेस शुरू कर सकें. अभी तक देश में करोड़ों किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बन चुके हैं. ये किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर पर कृष लोन भी ले रहे हैं. अगर आपका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है, तो आप नीचे बताए गए प्रोसेस से केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आप केसीसी के लिए घर बैठे- बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प चुनें और अप्लाई पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सारी डिटेल्स भरें और फॉर्म को जमा कर दें. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर के नजदीक स्थित बैंक में जाना होगा. फिर, बैंक कर्मचारी से केसीसी का फॉर्म मांगकर उसे जरूरी दस्तावेजों के साथ भरना होगा.

केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जमीन के कागज
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो

केसीसी योजना की विशेषता और फायदे

  • केसीसी योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई है.
  • इस योजना के तहत किसान कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
  • मछली या पशुपालन करने के लिए भी किसान केसीसी पर लोन ले सकते हैं.
  • केसीसी पर खाद, बीज या कृषि से संबंधित औजार खरीदने के लिए भी लोन मिलता है.
  • 1.60 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं है.

 

MORE NEWS

Read more!