अब किसानों को मिलता है फसल खराबे का पूरा मुआवजा, कांग्रेस सरकार में मिलते थे 10 रुपये, CM सैनी बोले

अब किसानों को मिलता है फसल खराबे का पूरा मुआवजा, कांग्रेस सरकार में मिलते थे 10 रुपये, CM सैनी बोले

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण में अनेक योजनाओं को लागू किया है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है. किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये वार्षिक मदद दी जा रही है. इससे किसानों को बीज, खाद खरीदने में मदद मिलती है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 04, 2024,
  • Updated Dec 04, 2024, 6:27 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित में व्यापक काम किए हैं. किसानों को योजनाओं का लाभ मिला है. बीती रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ से नई दिल्ली तक शताब्दी ट्रेन में सफर के बाद नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब किसानों को फसल खराबे का पूरा मुआवजा मिलता है जबकि कांग्रेस के समय में किसानों को 5 और 10 रुपये मिलते थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण में अनेक योजनाओं को लागू किया है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है. किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये वार्षिक मदद दी जा रही है. इससे किसानों को बीज, खाद खरीदने में मदद मिलती है.

सैनी का कांग्रेस पर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले यह दुष्प्रचार किया कि फसलों पर एमएसपी बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों की एमएसपी को बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस के राज में किसानों को फसलों की जो एमएसपी दी जा रही थी, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में डेढ़ गुना ज्यादा कर दी गई है. इसके साथ-साथ आज प्रदेश सरकार न केवल किसानों को एमएसपी का भाव दे रही है बल्कि फसल का एक-एक दाना भी खरीद रही है. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में DAP पर बवाल, CM सैनी के दावे पर कांग्रेस-इनेलो ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की फसल के खराब होने पर कांग्रेस के राज में कोई सुनवाई नहीं थी. किसानों को मुआवजे के रूप में महज 5 से 10 रुपये मिलते थे. अब हमारी सरकार में किसानों को फसलों के खराब होने पर पूरा मुआवजा दिया जाता है.

सैनी ने कहा कि साल 2014 से पहले जितनी भूमि पर फसल होती थी, अब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत डेढ़ गुना भूमि में अब ज्यादा सिंचाई की जा रही है. ज्यादा क्षेत्रफल तक सिंचाई की सुविधा देने से किसान की पैदावार बढ़ाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.

किसानों की बढ़ी कमाई

प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद धान, गेहूं और अन्य फसलों का क्षेत्रफल बढ़ा है. इसके साथ-साथ फसलों की पैदावार और किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. 

सीएम सैनी ने किसानों से खेती में कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेती में कीटनाशकों का ज्यादा इस्तेमाल न हो, क्योंकि कीटनाशकों और उर्वरकों के अत्यधिक इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. मैं सभी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि किसानों को इसके बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने जैविक खेती के बारे में बात की है."

ये भी पढ़ें: किसानों को मिलेगा 300 करोड़ रुपये का बोनस, फसल खराबे की भरपाई करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने आगे घोषणा की कि पीएम मोदी 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा, "9 दिसंबर को पीएम पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे."

 

MORE NEWS

Read more!