यूपी में हस्तशिल्पियों और कारीगरों को मिलेगा नया मंच, 15,000 रुपये और बहुत कुछ...जानें- योगी सरकार की स्कीम

यूपी में हस्तशिल्पियों और कारीगरों को मिलेगा नया मंच, 15,000 रुपये और बहुत कुछ...जानें- योगी सरकार की स्कीम

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसान के साथ कृषि को शासन के एजेंडे की प्राथमिक सूची में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

 ‘वोकल फार लोकल’ को प्रोत्साहित करने पर फोकस (Photo-Kisan Tak) ‘वोकल फार लोकल’ को प्रोत्साहित करने पर फोकस (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 18, 2023,
  • Updated Sep 18, 2023, 11:13 AM IST

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 'पीएम विश्वकर्मा' योजना' आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य करेगी. इससे भारत की छिपी हुई कारीगरी और हुनर को नया मंच मिलेगा. आने वाले समय में अपने हस्तशिल्पियों और कारीगरों के बल पर भारत एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना ‘वोकल फार लोकल’ को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम है. सीएम योगी ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना का शुभारंभ किया.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत 140 करोड़ लोगों की आशा और आकांक्षाओं का प्रतीक बनकर दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में उभरा है. आज नया भारत संपूर्ण मानवता के लिए आशा की एक नई किरण है. उन्होंने कहा कि जी-20 समिट सफल आयोजन के के माध्यम से भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का एहसास पूरी दुनिया को कराया है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया मान रही है.

योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम का लाभ परंपरागत रूप से जुड़े 18 वर्ष की आयु से ऊपर के हस्तशिल्पियों को मिलेगा. उसे 5 प्रतिशत से कम की दर पर पहले चरण में एक लाख और दूसरे चरण में दो लाख रुपये का लोन प्राप्त होगा. बशर्ते उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में न हो. स्कीम के तहत ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन का मानदेय और ट्रेनिंग के बाद 15,000 रुपये और टूलकिट उपलब्ध करवाने का कार्य सरकार करेगी.

यह भी पढ़ें- UP News: कुशीनगर में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम, CM योगी ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए एक नई शुरुआत करने जा रही है. इन लोगों के लिए प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक हाट बनाया जाएगा. जिससे कि इन गांव में रहने वाले लोगों को अपनी उत्पाद के लिए एक बाजार मिल जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसान के साथ कृषि को शासन के एजेंडे की प्राथमिक सूची में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, पीएम मुद्रा की योजनाएं समेत अनेक योजनाओं के जरिये देशवासियों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करके एक नया आत्मविश्वास भरा है.

यह भी पढे़ं- सपा नेता आजम खान का दावा- भैंस का दूध बेचकर रोजाना होती है 20 हजार रुपये की इनकम, जानिए क्या है सच्चाई?

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए एक नई शुरुआत करने जा रही है. इन लोगों के लिए प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक हाट बनाया जाएगा. जिससे कि इन गांव में रहने वाले लोगों को अपनी उत्पाद के लिए एक बाजार मिल जाएगा. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सीएम योगी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके तहत कामगार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, राजमिस्त्री, धोबी, मूर्तिकार, दर्जी से लेकर कई अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े कामगार इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

 

MORE NEWS

Read more!