हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (Forest Development Corporation) ने आज गैर-काष्ठ उत्पादों (Non-Timber Forest Produce) और रॉयल्टी की नई दरों को मंजूरी दी. यह फैसला निगम की मूल्य निर्धारण समिति (Pricing Committee) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. बता दें कि इस समिति की पिछली बैठक वर्ष 2022 में हुई थी.
गैर-काष्ठ उत्पादों में वे वन उत्पाद आते हैं जो लकड़ी नहीं होते, जैसे- जड़ी-बूटियां, फूल, बीज, पत्ते, गोंद, शहद आदि. इनकी बाजार में अच्छी मांग होती है और स्थानीय लोग भी इनसे अच्छी आय अर्जित करते हैं.
मुख्यमंत्री ने वन निगम को निर्देश दिए कि अब सिडार (देवदार) की जड़ों (stumps) का निकास खुद निगम ही करे. अब तक यह काम निजी ठेकेदारों को दिया जाता था. मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 10,000 सिडार की जड़ों के निष्कर्षण के लिए वन निगम एक ठोस योजना (roadmap) तैयार करे. इससे वन निगम को सीधा लाभ होगा और पारदर्शिता भी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: आप भी कर सकते हैं इस विदेशी फल की खेती, बाजार में है जबरदस्त मांग
बैठक के दौरान वन निगम ने मुख्यमंत्री को 41.30 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. यह राशि खैर और साल के पेड़ों की सिल्वीकल्चर कटाई (scientific felling) से अर्जित रॉयल्टी से प्राप्त हुई है. यह राज्य सरकार के राजस्व में बड़ा योगदान है.
गर्मियों के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वन विभाग को वनाग्नि (Forest Fires) को रोकने के लिए तुरंत और प्रभावी इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जंगलों की सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों और अलर्ट सिस्टम का उपयोग किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीटी कॉटन की बुवाई से पहले किसानों को जरूरी सलाह, इस विधि से करें खेती
इस अहम बैठक में वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) के.के. पंत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक समीर रस्तोगी, निगम के प्रबंध निदेशक संजय सूद और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.